Army Recruitment: Good news for the youth of Chhattisgarh...! Army recruitment physical efficiency test from 4 to 12 December... For any information call this number... see hereArmy Recruitment
Spread the love

बलौदाबाजार, 04 दिसंबर। Army Recruitment : भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ में किया जायेगा। इसके लिए माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण किये हुए अभ्यार्थियों को उनके ई-मेल में प्रवेश पत्र भेजा गया है।

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल ड्युटी पद कै लिए 195 आवेदकों का 9 दिसम्बर 2024 एवं अग्निवीर टेक्नीकल एवं ट्रेडसमेन के पद कै लिए 26 आवेदकों का 11 दिसम्बर 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के मोबाईल नम्बर +91-96913-33104 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07727-299443 पर सम्पर्क कर सकते है।