नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीती रात से अर्पिता मुखर्जी का नाम खूब सुर्खियों में हैं। बीती रात से अर्पिता के यहां ED का छापा पड़ा। जिसके बाद अर्पिता के यहां से 21 करोड़ रूपए, 20 मोबाइल फोन और 50 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं। अर्पिता बंगाल की उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। दोनों से 26 घंटे पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी की छापेमारी के बाद से अर्पिता मुखर्जी सुर्खियों में आ गईं हैं। अब यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि अर्पिता मुखर्जी कौन है और उनका बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से क्या नाता है? बताया जाता है कि ऐसे तो अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं पर उन्हें कोई खास पहचान फिल्मों में अब तक हासिल नहीं हो पायी है।
अर्पिता ने बांग्ला के अलावा उड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वह बांग्ला फिल्मों की सुपरस्टार प्रोसेनजीत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
अर्पिता के नाम की चर्जा तब शुरू हुई जब ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से 21 करोड़ रुपये बरामद किए। तभी इस बात का भी खुलासा हुआ कि वह बंगाल की उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं जो एसएससी घोटाले (SSC SCAM) के आरोपित हैं। एसएससी घोटाले में अर्पिता के शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही।