Spread the love

कानपुर, 24 जुलाई। Artificial Intelligence : यूपी के कानपुर में लड़की के डीपफेक वीडियो से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां पार्षद के बेटे ने सिलाई ट्रेनिंग के नाम पर लड़की द्वारा भेजी गई फोटो का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

इसके बाद वीडियो को लड़की के मोबाइल पर भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सिलाई ट्रेनिंग के लिए भेजे फोटो को किया यूज

जानकारी के अनुसार, कानपुर के घाटमपुर टाउन एरिया की रहने वाली लड़की ने अपने एरिया की पार्षद तराना को सिलाई ट्रेनिंग के लिए अपना फोटो भेजा था। लड़की का फोटो पार्षद ने अपने बेटे रिजवान के मोबाइल पर मंगवाया था। कुछ दिनों बाद लड़की के वॉट्सएप पर एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा गया, जिसमें कहा गया कि ये वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

वीडियो को डिलीट करने के लिए लड़की से 20 हजार रुपये की मांग की गई। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घाटमपुर के एसीपी रंजीत कुमार से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी रिजवान उर्फ आदिप को लड़की के द्वारा मैसेज भिजवाकर एक जगह पैसे देने के बहाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग

एसीपी रंजीत कुमार ने कहा कि लड़की ने शिकायत की थी कि उसके पास मोबाइल पर उसका आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग की जा रही है। आरोपी ने लड़की के फोटो से उसका अश्लील एमएमएस बनाकर उसको भेजा था। इस मामले में आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि पार्षद ने क्षेत्र की कई लड़कियों के फोटो सिलाई प्रशिक्षण के लिए मांगे थे। युवक ने कही अन्य लड़कियों के भी फेक वीडियो तो नहीं बनाए। उसके मोबाइल की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

You missed