रायपुर, 29 जनवरी। Arun Sisodia : कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। अब बूथ प्रबंधन समिति प्रभारी अरुण सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है। अरुण सिसौदिया ने अपने इस्तीफे की बड़ी वजह बताई। बूथ मैनेजमेंट के काम में दखल के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया। फिलहाल इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और उनकी टीम को जिम्मेदार ठहराया गया है।
उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि 20 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का हिस्सा रहे अरुण सिंह सिसौदिया (सेना) ने देश की आजादी के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रयासों के साथ-साथ योगदान और बलिदान दिया है।
Arun Sisodia ने आगे लिखा कि, इससे प्रभावित होकर काम कर रहा हूं। लेकिन पिछले 6 महीने में जो घटना क्रम हुआ, उसमें जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने मुझे पीसीसी डेलीगेट बनने से रोकने की कोशिश की, फिर मुझे प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया गया, फिर प्रभारी महासचिव को हटा दिया गया। संगठन और प्रशासन और मुझे अपमानित किया गया। जिससे मै आहत हुआ हु।