Spread the love

नई दिल्ली, 5 मार्च| Ashique Ka Esa Pyaar : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते होंगे। वो सभी आपकी फीड पर भी आते ही होंगे। मगर कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान बहुत ज्यादा खींचते हैं। उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं।

आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी इस चीज को नोटिस किया ही होगा। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो तो कभी दुकान पर लिखी बातों का फोटो, कभी लड़ते लोगों का वीडियो तो कभी कुछ और वायरल हो जाता है और उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक इंजन को लेकर कुछ लोग रेलवे ट्रैक के जरिए जा रहे (Ashique Ka Esa Pyaar)हैं। वहीं एक शख्स ट्रैक पर बैठा हुआ है और फोन में बात करने में डूबा हुआ है। उसे इंजन के आने की आवाज भी नहीं आती है।

इंजन जब काफी करीब आ जाती है और तब जाकर उसे इंजन के बारे में पता चलता है। तब वह वहां से उठता है लेकिन फोन पर बात अभी भी जारी ही रहता है। ऐसा देख एक इंसान को गुस्सा आता है और वो इंजन से नीचे उसे मारने के लिए उतरता है। वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, यह जानकारी नहीं मिल पाई मगर अभी वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘प्यार में आदमी’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्यार में अंधा हो गया बेचारा। दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए प्यार सेहत के लिए हानिकारक (Ashique Ka Esa Pyaar)है। तीसरे यूजर ने लिखा- अभी तो चला जाता भगवान जी के पास। चौथे यूजर ने लिखा- प्यार में बहरा हो गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- डर नहीं लगता इनको।