गुवाहाटी,19 जून। Assam Home Secretary suicide : पत्नी की मौत से एक आईपीएस इतने ज्यादा दुखी हो गए कि उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। ये आईपीएस अधिकारी असम के गृह सचिव थे, जिनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं, और इसके चलते ही उनकी मौत हो गई थी। आईपीएस अफसर पत्नी की मौत के चलते सदमे में आ गए थे। इसके बाद सदमे में उन्होंने भी आत्महत्या कर ली।
असम डीजीपी ने की पुष्टि
असम के डीजीपी जीपी सिंह ने खुद एक्स पर पोस्ट करके राज्य के गृह सचिव की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि घटनाओं का यह दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ है। असम के गृह और राजनीतिक सचिव शिलादित्य चेतिया ने आज शाम अपनी जान दे दी। वह 2009 बैच के आईपीएस अफसर थे। उन्होंने यह कदम अपनी पत्नी के निधन के कुछ मिनट बाद उठाया, जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। डॉक्टर ने आज उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
इस घटना के चलते असम पुलिस के पूरे परिवार में गहरे शोक की स्थिति है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि कि आईपीएस के अधिकारी चेतिया ने गहन चिकित्सा कक्ष यानी आईसीयू के अंदर खुदकुशी की थी। उन्होंने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।
बता दें कि राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले आईपीएस चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। वह असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे।
कुछ साल पहले हुई थी पिता की मौत
सूत्रों के अनुसार उनके पिता प्रमोद चेतिया भी डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी थे और कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था। वही अब पत्नी के निधन के बाद उन्होंने भी सदम में आकर अपनी जान दे दी है।