ATM Machine Theft: Amazing feat...! Thieves took away ATM full of Rs 30 lakh cash...Caught on CCTVATM Machine Theft
Spread the love

आगरा, 08 जनवरी। ATM Machine Theft : ताज नगरी आगरा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोर एसबीआई ब्रांच के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। ये मामला यहाँ के कागारौल कस्बे का बताया जा रहा है। चोर अब तक तो एटीएम काटकर पैसे उड़ाकर ले जाते थे, लेकिन यहां तो एक कदम आगे बढ़कर चोरों ने पूरी एटीएम मशीन को ही उड़ा लिया।

देर रात अंधेरे और धुंध का उठाया फायदा

खबर के मुताबिक ये घटना रात क़रीब 2:45 बजे की बताई जा रही हैं। जहां चोरों ने रात के अंधेरे और धुंध का फ़ायदा उठाते हुए पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इस एटीएम को उठाया और पिकअप गाड़ी में रखकर फ़रार हो गए हैं। इस एटीएम में क़रीब 30 लाख रुपये कैश बताए जा रहे हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है। चोरों ने बड़े शातिर तरीक़े से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को साफ़ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना की सूचना मिलते हैं बैंक शाखा प्रबंधक मौक़े पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस और एसओजी की टीम मौक़े पर पहुंच गईं और पूरे घटना स्थल का दौरा किया। बैंक मैनेजर के मुताबिक़ एटीएम में तीस लाख रुपये से अधिक का कैश था। बैंक मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए आगरा के एसीपी देवेश कुमार ने कहा कि बैंक मैनेजर की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चोर अंधेरे में एटीएम मशीन को उखाड़ कर पिकअप गाड़ी में रखकर ले गए। पुलिस टीम CCTV कैमरे फुटेज चेक कर रही है। चोरों (ATM Machine Theft) की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस घटना के बाद से हर पहलू की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।