Atmanand School : आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी में कार में किया था स्टंट…! सभी 11 छात्र- छात्राएं सस्पेंड…यहां देखें VIDEO और स्टूडेंट्स की List

Spread the love

अंबिकापुर, 20 फरवरी। Atmanand School : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र- छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र- छात्राएं कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करने वाले हैं। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। अगर छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में साफ तौर पर अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

नियमों को कड़ाई से कराया जाएगा पालन 

बहरहाल, शिक्षा विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में अनुशासन संबंधी नियमों को कड़ाई से पालन कराया जाएगा है।