Ayodhya Ram Mandir: Donation of more than Rs 3 crore came on the day of consecration...18 lakh on 2 days 6-7 February...'Counting' under CCTV surveillanceAyodhya Ram Mandir
Spread the love

अयोध्‍या, 8 फरवरी। Ayodhya Ram Mandir : अयोध्‍या राम मंदिर में दान करने वाले लोगों की संख्‍या में खूब बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही हर दिन दान करने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। भक्‍त राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों में राम भक्‍तों ने मिलियन रुपये दान में दिए हैं।

गौरतलब है कि राम मंदिर पर यह चढ़ावा तब आ रहा है, जब 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद प्रभु राम के दशर्न के लिए भारी संख्या में लोग अयोध्‍या कूच कर रहे हैं। 

पिछले दो दिन में इतना आया पैसा 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए आंकड़ें के मुताबिक, पिछले दो दिन में 18 लाख 50 हजार रुपये का दान आया है। 6 फरवरी को राम मंदिर के लिए 8.50 लाख रुपये का दान आया था, जबकि 7 फरवरी को 10 लाख रुपये का दान आया था। सबसे ज्‍यादा दान एक दिन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन हुआ था। उस दिन रामभक्‍तों ने 3.17 करोड़ रुपये का दान ऑनलाइन और काउंटर से दिया था।

11 दिन में 11 करोड़ रुपये का दान 

22 जनवरी के बाद से राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद भारी तादात में लोग दर्शन के लिए अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। 22 जनवरी के बाद से महज 11 दिन में राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम दान के रूप में आई थी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक, 11 दिनों में करीब 25 लाख श्रद्धालु राम जन्मभूमि के दर्शन कर चुके हैं, पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में करीब 8 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और करीब 3.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन मिले हैं।

हर दिन इतने लोग कर रहे दर्शन 

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी (Ayodhya Ram Mandir) प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, राम मंदिर दर्शन के लिए हर दिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में ‘दर्शन पथ’ के पास चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें भक्त राशि दान करते हैं।.  

गौरतलब है कि 14 लोगों की एक टीम है, जिसमें 11 बैंक कर्मचारी और मंदिर ट्रस्‍ट के 3 लोग शामिल हैं। इसके अलावा, 4 लोग दान बक्‍सों में चढ़ावे की गिनती करते हैं। उन्‍होंने बताया कि दान की गिनती CCTV कैमरे की निगरानी में की जाती है।