उज्जैन, 14 मई। Bank of India : मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ते जा रही है। ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है, जहां बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जिले के नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में रविवार को अज्ञात का कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल धारण कर लिया और धू-धूकर जलने लगी। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना नागझिरी थाना पुलिस और फायर स्टेशन को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मचारियों के मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ई-गैलरी बुरी तरह से जलकर खाक हो गया। आज रविवार होने से बैंक (Bank of India) में अवकाश है। जिस कारण से भी आगजनी की घटना घटित हुई है, उसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर वर्किंग डे होता तो आग पर तत्काल संज्ञान लिया जा सकता था। नुकसानी और आग लगने के पीछे क्या कारण रहा यह दोपहर बाद स्पष्ट हो पाएगा।