Spread the love

कोंडागांव, 10 अक्टूबर। Bastar Fighter Suicide : बस्तर फाइटर के जवान ने खुद के घर मे फिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान कोंडागाँव जिले के धनोरा थाना में पदस्थ था। मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है।

घटना बीती मध्य रात्रि की बताई जा रही, घटना स्थल पर पिस्टल और मोबाइल फोन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक जवान के पास पिस्टल का मिलना और पिस्टल लेकर घर पर पहुंचना यह अपने आप में बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

You missed