Beating Elderly Couple : रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे और बहू ने की चाचा-चाची की बेरहमी से पिटाई…कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज…यहां देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 10 जनवरी। Beating Elderly Couple : रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे-बहू ने बुजुर्गों की लात-घूंसों और लाठी से पिटाई कर दी है। ये बुजुर्ग रिश्ते में उनके चाचा-चाची हैं। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। आरोप है कि, रिटायर्ड DSP ने अपने बेटे-बहू के साथ मिलकर अपने छोटे भाई के खिलाफ पारिवारिक विवाद की साजिश रची।

इस वारदात में DSP का 14 साल का नाबालिग पोता भी शामिल था। जो चाकू लाते हुए दिखाई दे रहा है। इस पूरे कांड का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित दंपती का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पहले तो FIR दर्ज नहीं की। जब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तब कोर्ट से FIR का आदेश दिया गया।

ये है पूरा मामला

पीड़ित बुजुर्ग शिव शंकर प्रसाद को बताया कि, वह विद्यानगर कालीबाड़ी चौक के पास का रहने वाला है। उसी घर के पहले फ्लोर पर बड़े भाई रिटायर्ड डीएसपी सूरज प्रसाद जेठवंत का परिवार रहता है।

23 सितंबर की शाम को पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद रिटायर्ड DSP के बेटे हरिंद्र प्रसाद जेठवंत और उसकी पत्नी दिव्या जेठवंत ने मेरे और मेरी पत्नी उर्मिला के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे।

इस दौरान आरोपियों ने दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद शिव शंकर प्रसाद की पत्नी का बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए मारने लगे। वहीं एक आरोपी ने डंडे से शिव शंकर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला को पेट और सीने पर तो व्यक्ति को सिर, कंधे और पीठ पर चोट आई है।

14 साल के नाबालिग ने लाया चाकू

CCTV वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट हो रही थी। उस दौरान लगभग 14 साल का नाबालिग चाकू लेकर आता है। वह चाकू लेकर अपने पिता हरिंद्र को देने की कोशिश करता है।

शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी से हुई मारपीट के अगले दिन उनके बड़े भाई सूरज प्रसाद जेठवंत (रिटायर्ड डीएसपी) घर पहुंचे थे। घर आते ही उन्होंने अपने बेटे को कहा कि, अगर शिव शंकर प्रसाद आता है तो उसे मारो।

यह सारी चीजें CCTV में रिकॉर्ड हुई है। सूरज जेठवंत ने घर में आते ही मेज पर रखे डंडे को पकड़कर पूछा कि, क्या इसी डंडे से मारा था तो बेटा कहता है हां। फिर रिटायर्ड DSP डंडा पकड़कर कहता है कि ये तो हमारा सब्जेक्ट है।

कोर्ट के आदेश के बाद हुई FIR

पीड़ित शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका बड़ा भाई सूरज प्रसाद जेठवंत और उनका परिवार उनके जान पीछे पड़ा है। 23 सितंबर को हुई मारपीट के बाद वे शिकायत करने थाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं लिखी गई। बाद में SP से शिकायत की गई साथ ही न्यायालय में भी गुहार लगाई गई। तब जाकर FIR दर्ज की गई है।

पीड़ित ने भाई से जान का खतरा बताया

शिव शंकर प्रसाद का आरोप है कि उनके बड़े भाई पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं। इसके कारण उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं शिव शंकर का कहना है कि उनके बड़े भाई और उनके परिवार से उन्हें जान का खतरा है।