दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। भिलाई-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरोदा रेलवे कॉलोनी के पास तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने साधु की वेश में घूम रहे तीन लोगों की बेदर्दी से पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में पुलिस ने तीनों की बचाई जान।
पुलिस ने तीनों से पूछताछ की और बच्चा चोरी जैसी घटना से इंकार किया। पुलिस इन्हें संदिग्ध मानते हुए इनके रिकॉर्ड खंगाल रही है।
साधुओं की वेश में आए लोगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में साधुओं को जमकर धुन दिया।
सूत्र बता रहे है कि जब पुलिस की टीम इस जगह पर उक्त लोगों को बचाने के लिए पहुंची तो भीड़ ने उनपर भी हमला किया। भीड़ ने पुलिसवाले की टी-शर्ट खींचकर उसे हटाने की कोशिश की। लोगों की भीड़ ने लात-घूंसे से साधुओं को बुरी तरह पीटा।
इस मामले में दुर्ग पुलिस का कहा कि संदिग्धों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस उक्त व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि तीनों गोलमोल जवाब दे रहे है। लेकिन बच्चा चोरी जैसी घटना से पुलिस ने इंकार किया। वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी या अन्य घटनाओं के एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं तीनों व्यक्ति खुद को राजस्थान का बता रहे है।
वहीं सुबह से ही साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने कैसे तीन साधुओं को घेर रखा है और उनको लात-घूंसे और हाथों से जमकर पिटाई कर रहे हैं।