रायपुर, 28 मार्च| Benefits Of Cucumber : ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें सुबह खाने की सलाह दी जाती है। खीरा भी उन्हीं में से एक है। नाश्ते में खीरा खाना फायदेमंद माना जाता है। कुछ लोग सुबह खाली पेट खीरा खाते हैं इससे पेट की गर्मी शांत होती है और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। खासतौर से गर्मी के दिनें में सुबह खीरा खाना अच्छा होता है।
सुबह खाली पेट एक खीरा खाने से शरीर को भरपूर फाइबर मिल जाता है, जो गट हेल्थ के लिए अच्छा है। सुबह खीरा खाने से डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है। एक खीरा खाने से ही शरीर को पानी की कमी से काफी हद तक बचाया जा सकता है।
खीरा खाने से पेट को तुरंत ठंडक मिलती है। जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है। जिन लोगों को मतली, गैस और बदहजमी की शिकायत रहती है उन्हें सुबह खीरा खाने से लाभ (Benefits Of Cucumber)होगा। आपको गर्मियों में सुबह खीरा जरूर खाना चाहिए।
रोजाना एक खीरा सुबह खाने से गर्मी के दिनों में आपका बॉडी टेम्प्रेचर दिनभर बैलेंस रहेगा। खीरा में 90 प्रतिशत तक पानी होता है। इससे गर्म हवाओं का असर शरीर पर कम होगा। शरीर में दिनभर पानी की कमी नहीं होगी और लू लगने से भी शरीर बचा रहेगा।
सुबह खीरा खाने से वजन घटाने में मदद मिलेगी। इससे ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है। खीरा में कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स को डैमेज होने से बचाते (Benefits Of Cucumber)हैं। त्वचा के लिए भी खीरा फायदेमंद है।