Besli River Water Level: One more mistake and…! No concern for self or the people…! People crossing the overflowing bridge… this VIDEO is inviting an accidentBesli River Water Level
Spread the love

भिंड, 09 जुलाई। Besli River Water Level : अक्सर तेज धार पानी के बहाव में लोगों के वाहनों सहित बहने की तस्वीरें आपने देखी होंगी, लोग जान जोखिम में डाल कर भी पानी वाले रास्तों को पार करने का प्रयास करते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। बावजूद इसके चंबल अंचल में कोई इससे सबक नहीं ले रहा है। ताजा तस्वीर अंचल के भिंड जिले से सामने आई है। जहां लोग जान जोखिम डालकर पानी से लबालब पुल को पार कर रहे हैं।

कई गांव के रास्ते बंद

मानसून में लगातार बारिश के चलते ग्वालियर चम्बल अंचल में ऑरेंज अलर्ट हैं। भारी बारिश से भिंड जिले में आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं. पानी के तेज बहाव से गोहद क्षेत्र के कई रास्ते बंद हो चुके हैं। इलाके में बेसली नदी से अत्यधिक पानी आ जाने के चलते ऐंचाया गांव पूरी तरह से कट चुका है और उसके साथ ही आगे पड़ने वाले एक दर्जन से अधिक गांव का रास्ता भी अवरुद्ध हो चुका है।

जान जोखिम में दाल नदी पार कर रहे राहगीर

इस स्थिति में भी लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल बाइक और चार पहिया वाहनों से बेसली नदी के रपटे से निकलने का जोखिम उठा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि लोग इस खतरे से अनजान हैं, लेकिन ग्रामीणों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए यहां से गुजरने वाले लोगों को पकड़ कर रपटा पार कराया जा रहा है। जिसकी तस्वीर खतरे की दास्तां बयां कर रही है।

हादसे को न्योता देता प्रशासन

इन हालातो में भी प्रशासन की उदासीनता साफ समझी जा सकती है क्योंकि अगर समय रहते यहां पर सुरक्षा और रेस्क्यू व्यवस्थाएं नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा (Besli River Water Level) हो सकता है।