BGL Cracked Breaking: Tragic accident in Bijapur...! Two children died due to UBGL cell explosion...see VIDEOBGL Cracked Breaking
Spread the love

बीजापुर, 13 मई। BGL Cracked Breaking : बीजापुर जिले के बोड़गा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। इंद्रावती नदी के किनारे खेत में पड़ा UBGL सेल खेलते समय दो बच्चों के हाथ में आ गया और फट गया, जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। शव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं। एसपी जीतेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की तस्दीक की जा रही है।