Bhajan Lal Sharma Net Worth: First time MLA Bhajan Lal Sharma is now the CM of Rajasthan...! There is no less liability with a millionaire...listen to the VIDEOBhajan Lal Sharma Net Worth
Spread the love

राजस्थान, 12 दिसंबर। Bhajan Lal Sharma Net Worth : राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया है और विधायक दल की बैठक में मंगलवार को भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई। बीते नवंबर महीने में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी सीएम कैंडिडेट का सस्पेंस खत्म कर दिया है। संपत्ति की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भी करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है।  

विधानसभा चुनाव 2023 में Bhajan Lal Sharma ने बीजेपी के टिकट पर Sanganer विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। भजन लाल शर्मा को कुल 1,45,162 वोट हासिल हुए थे।

1.40 लाख कैश और बैंकों में जमा हैं 11 लाख रुपये

सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायकी जीतकर राजस्थान के नए सीएम बने भजन लाल शर्मा सांगानेर से चुनाव जीते हैं। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये भी करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है। विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 1.50 लाख रुपये नकदी और बैंकों में जमा राशि 10,000 रुपये है।

3 तोला सोना और सफारी गाड़ी

Rajasthan New CM भजन लाल शर्मा के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है। उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स में कोई निवेश नहीं किया है, लेकिन इनके पास LIC और HDFC Life की दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो कि 2,83,817 रुपये की हैं। इसके अलावा वाहनों की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए भजन लाल के नाम पर एक टाटा सफारी, जिसकी कीमत हलफनामे में 5 लाख रुपये बताई गई है, इसके अलावा एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल है, जो 35,000 रुपये कीमत की है। 

राजस्थान सीएम के नाम दो घर-एक फ्लैट

अब बात करते हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बनाए गए Bhajan Lal Sharma की अचल संपत्ति के बारे में, तो उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। वहीं सीएम के नाम पर राजस्थान के भरतपुर में ही दो घर और एक फ्लैट भी हैं। हलफनामे में इनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। उनके नाम पर कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर नॉन एग्रीकल्चर लैंड (Bhajan Lal Sharma Net Worth) नहीं है।