Big Announces Breaking: Jogi announces Congress - will not form alliance with any national party...see what else he said?Big Announces Breaking
Spread the love

रायपुर, 16 सितंबर। Big Announces Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल जारी हैं सभी पार्टिया जी तोड़ मेहनत में लगी हैं। वही आज अमित जोगी की प्रेस कांफ्रेस किया और अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया हैं। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की जानकारी दी है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में पार्टी की भावी योजनाओं को खुलासा करते हुए बताया कि न तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी गठबंधन करने जा रही है, और न ही पार्टी का कांग्रेस में विलय हो रहा है। अमित जोगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने पर चर्चा जारी है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है।

अपनी प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दाउ और रमन का राज चल रहा है। दोनो मिल कर प्रदेश को लूट रहे है। मोदी जी भष्ट्र सीएम की बात नही करते और बाबा और दाउ उनको दान वीर कर्ण बोलते है। दोनो एक है दोनो पार्टी एक दूसरे के कमीशन की बात करते है लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन की बात नही करते है।

मेरी लड़ाई कांग्रेस भाजपा से नही है मेरी लड़ाई प्रदेश की गरीबी से है। हम लड़ाई करने के लिए नही बल्कि उनकी विदाई करने आये है। मेरे पिता जी अत्यंत गरीब परिवार से थे गरीबी को जानते थे और 23 सालों में प्रति व्यक्ति आये 27000 ही बढ़ी है। आप तेलंगाना से तुलना कर लो, नौ साल में तीन गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हैं। तेलंगाना में क्षेत्रीय दल की सरकार रही हैं, इसलिए यह हो सका हैं।

वही अमित जोगी ने नोटरी का शपथ पत्र दिया और कहा कि हम दस कदम गरीबी खत्म का अभियान चलाएंगे। अब जबरदस्त परिवर्तन कि लहर देखने को मिल रही है। 91 लाख परिवार तक ये शपथ पत्र “जोगी शपथ रथ” के तहत पहुंचेगी। किसी नेता में अगर दम है तो ऐसा शपथपत्र जारी करे।

सब को चैलेंज करता हु कोई ये कर के दिखाए। हम हवाई घोषणा नही करते हैं। जैसे हर गॉव ने नागर और ट्रैक्टर होता है वैसे हर चुनाव में जोगी फैक्टर होता है। वही जोगी फैक्टर में ये चुनाव होगा। यदि गरीबी खत्म नही हुई तो जोगी खत्म हो जाएगी।
वही अमित जोगी ने जोगी नोनी योजना से गरीब बच्चियो को 1 लाख दिए जाने का वादा भी किया हैं। जनता कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम “दस कदम गरीबी खत्म” रखा हैं। गरीबी खत्म करने का अमित जोगी ने नारा दिया हैं।

उन्होंने दस बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया और शपथपत्र दिया हैं। अमित जोगी ने कहा कि उज्जैन के महाकाल की तरह गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण, माता शबरी का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। अंत में अमित जोगी ने तंज कसते हुए कहा कि मेरी घोषणा को कांग्रेस वाले देखना कॉपी (Big Announces Breaking) कर लेंगे।