Big Breaking News: Gariaband police got big success, tremendous encounter between police and naxalites, a naxalite piled up, huge amount of naxalite material recoveredBig Breaking News
Spread the love

गरियाबंद। Big Breaking News : गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को मिली मुखबीर की सूचना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर आज पुलिस ई-30 गरियाबंद जिला बल एवं डीआरजी आस टीम जिला बल धमतरी के साथ संयुक्त पार्टी सचिंग गस्त पर थाना बोई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईकावरी जंगल क्षेत्र में रवाना हुआ था। जो कि मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमाण्ड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के साथ सीतानदी एरिया कमेटी के 30-35 सशस्त्र माओवादियों की स्थानीय आसूचना प्राप्त हुई है। जिस पर माओवादी द्वारा पूर्व से घात लगाकर जंगल पर बैठे थे जो थाना बोरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कावरी जंगल में दिनांक 27.09.2023 के लगभग 14:00 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस सर्विंग पार्टी को देख कर जान से मारने के नियत से फायरिंग खोल दिया। पुलिस सर्विंग पार्टी द्वारा बीच बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही किया गया पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सचिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्च करने पर 01 वर्दीधारी पुरुष नक्सली, 01 गन 303 रायफल, 01 नग बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर थाना बोरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईकावरी एवं कारीपानी के मध्य स्थित जंगल क्षेत्र में दिनांक 26/08/2023 के शाम को मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमाण्ड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के नेतृत्व में सशस्त्र और ददीधारी माओवादी कैडरों के 30-35 का एक समूह देखा गया है। उक्त क्षेत्र में माओवादियों की संभावित गतिविधियों को देखते हुए जिला गरियाबंद से ई-30 जिला चल एवं डीआरजी धमतरी की संयुक्त पार्टी को दिनांक 27/08/2023 को सर्विंग गरत अभियान की विशेष कार्ययोजना में सफलता प्राप्त हुआ। वरिष्ठ पुलिस कप्तान द्वारा मिली सफलता पर समस्त ई-30 एवं डीआरजी धमतरी के पुलिस बल को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *