BIG BREAKING: Premsai Singh Tekam reached his assembly constituency after resignation… listen to VIDEOBIG BREAKING
Spread the love

रायपुर, 13 जुलाई। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बघेल मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है। प्रेम साय सिंह स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री थे। इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है।

टेकाम ने कहा कि किसे मंत्रीमंडल में रखना है किसे नहीं ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। मुझे बताया गया कि पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, जिसके बाद वह इस्तीफा सौंप दिए हैं। साथ ही उन्होंने निराश होते हुए कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है।

बता दें कि पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी, जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है।

गौरतलब है कि, 4 मंत्रियों के इस्तीफे (BIG BREAKING) की चर्चा हो रही है। जिनकी जगह पर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है। ऐसे कैबिनेट में बदलाव के कायसों के बीच मोहन मरकाम का मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान भी सामने आया है।