Big Election Announcement: Rahul Gandhi's big announcement...! Education from KG to PG is now free…see announcement step by step…listen to VIDEOBig Election Announcement
Spread the love

रायपुर, 28 अक्टूबर। Big Election Announcement : छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक की पढ़ाई अब फ्री होगी। कांग्रेस ने आज अपनी पांचवी चुनावी घोषणा का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर की सभा में घोषणा की, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रु प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी। वहीं KG से PG तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी। सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त पढ़ाई होगी।

देश में सरकारें 90 IAS चलाते हैं

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में सरकारें 90 IAS चलाते हैं। ये वो IAS हैं, जो सचिव हैं। उन्होंने ओबीसी हित से जोड़ते हुए कहा कि, लेकिन 90 आईएएस अफसरों में सिर्फ तीन ओबीसी वर्ग के हैं। 45 लाख करोड़ के बजट में सिर्फ 5 प्रतिशत बजट पर ये लोग निर्णय लेते हैं। क्या देश में सिर्फ 5 प्रतिशत ओबीसी हैं। ओबीसी वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा। 50 प्रतिशत ओबीसी की आबादी है, लेकिन 5 प्रतिशत भी बजट में भागीदारी नहीं मिल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी हमेशा कहते हैं कि वो ओबीसी वर्ग (Big Election Announcement) की सरकार चला रहे हैं, लेकिन वो ओबीसी हित की बात नहीं कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग को जागरूक होना होगा।

सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

CM ने Tweeted कर कहा

हमारी गारंटी : लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे

हमारी गारंटी: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

हमारी गारंटी: प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस।

हमारी गारंटी: 20 क्वींटल धान खरीदेगी सरकार। 

हमारी गारंटी: किसानो का होगा कर्जा माफ।

हमारी गारंटी: जातीय जनगणना पर अहम फैसला।

हमारी गारंटी: 17.50 लाख परिवार को मिलेगा आवास।

हमारी गारंटी:सरकारी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त शिक्षा।

हमारी गारंटी: 4000 अतिरिक्त मिलेगा तेंदुपत्ता में लाभ।

हमारी गारंटी: 3000 तक होगी धान खरीदी।

हमारी गारंटी: वनसंपदा मे 10 रु की अतिरिक्त MSP।

You missed