Spread the love

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर| Bike Ride Viral Video : आज के समय में आपको कुछ ही लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहते हों। युवा तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता ही है, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोगों के भी सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं।

वो भी दिन में थोड़ा समय सोशल मीडिया की गलियों में बिता ही लेते हैं। आप भी दिन में कुछ समय तो सोशल मीडिया पर बिताते ही होंगे, जहां आपको हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हुए दिखते होंगे। अभी एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो हैरान कर देगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपने अब तक कई बार बाइक और स्कूटी को चलाया होगा। दूसरों को भी दोपहिया वाहन चलाते हुए देखा होगा। हर कोई सीधे बैठकर ही इन्हें चलाता है। मगर क्या आपने कभी किसी को स्कूटी पर उल्टा सवार होकर उसे चलाते हुए देखा (Bike Ride Viral Video)है।

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स स्कूटी पर उल्टा सवार हुआ है मतलब हैंडल की तरफ उसकी पीठ है। उसने हाथों से हैंडल पकड़ा हुआ है और थोड़े-थोड़े समय में गर्दन मोड़कर स्कूटी को चला रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर @FaizanMultiple नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अंकल रॉक्ड, पुलिस शॉक्ड।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अगर आप एक्टिव रहते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इस तरह स्टंट करने वाले लोगों के काफी वीडियो वायरल होते हैं मगर ऐसा स्टंट करने से आप खुद को दूर रखें क्योंकि ये काफी खतरनाक होता है।

https://twitter.com/FaizanMultiple/status/1869294582091124839

You missed