BJP has now succeeded in breaking into the house of Ex CM Baghel...! Real sister-in-law becomes BJP...watch VIDEOBJP
Spread the love

दुर्ग, 15 अप्रैल। BJP : लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में इतिहास में दर्ज होगा। विधानसभा नतीजों आने के बाद से कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बड़ा नेता या मंत्री इस्तीफा दे रहा है।

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सीमा बघेल आज दुर्ग में बीजेपी में शामिल हो गईं है। वैसे तो रोजाना सैकड़ों लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सीमा बघेल के नाम की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी हैं।

दरअसल, आज विजय बघेल की नामांकन सभा आयोजित की गई थी, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे, और उन्होंने ही सीमा बघेल को बीजेपी का भगवा गमछा पहनाकर बीजेपी में प्रवेश कराया।

निःसंदेह सीमा बघेल का बीजेपी में प्रवेश भूपेश बघेल के परिवार के लिए भी एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। यह तो वक्त ही बताएगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी की उनके परिवार में घुसपैठ से भूपेश बघेल को किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, चुनावी मौसम में राजनीतिक गलियारों में इसकी जबरदस्त चर्चा है।

बता दें कि, सीमा बघेल के साथ ही घनाराम साहू के बेटे सतीश साहू भी BJP में शामिल हो गये हैं। आपको बता दें कि घनाराम साहू पुराने कांग्रेसी नेता है, वो जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इन दोनों के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेस, जेसीसीजे के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। .

You missed