नोएडा। यूपी के नोएडा में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा पुलिस एक्शन में आ गई है। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की कुल 3 गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि ओमैक्स ग्रेंड सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रीकांत त्यागी एक महिला को धमकाते हुए दिख रहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। श्रीकांत का दावा था कि वह बीजेपी नेता है लेकिन बीजेपी ने इस बात से पल्ला झाड़ लिया है और बीजेपी की स्थानीय ईकाई ने साफ कहा है कि श्रीकांत का उनसे कोई नाता नहीं है।
नोएडा पुलिस ने इस मामले में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस केस में श्रीकांत त्यागी की पत्नी, श्रीकांत त्यागी का कजन और श्रीकांत के पास काम करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि श्रीकांत ने उनसे कहा कि अगर तुमने पौधों को छुआ तो मैं तुम्हें टच करूंगा। इसके अलावा श्रीकांत ने कई लोगों की मौजूदगी में उनके साथ अभद्रता की।
वहीं सोसाइटी के अन्य निवासियों का कहना है कि श्रीकांत कॉमन एरिया में पेड़ लगाकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। उन्होंने विरोध जताया तो श्रीकांत अभद्रता करने लगा।
इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा का कहना है कि श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा।