Spread the love

नरसिंहपुर, 18 मार्च। BJP Leader ki Kartut : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु शर्मा का एक वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में शर्मा एक व्यक्ति को पैर से आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। यह घटना होली के मौके पर हुई, जब शर्मा ने रज्जन अग्रवाल नामक व्यक्ति को पैर उठाकर उसके सिर पर रखा।

मामले ने तूल पकड़ लिया है और बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने इसे गंभीरता से लेते हुए शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होली के दौरान लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे थे, उसी दौरान तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने गुलाल लगा रहे रज्जन अग्रवाल को पैर से आशीर्वाद दिया जिसके बाद वह व्यक्ति उठकर चला गया।

विष्णु  शर्मा ने मीडिया के कैमरे पर आने से इनकार किया, लेकिन फोन पर दावा किया कि रज्जन उनका बचपन का साथी है। उन्होंने कहा, “वह नगर पंचायत में महिलाओं और कर्मचारियों को गाली दे रहा था, इसलिए उसे रोकने के लिए ऐसा करना पड़ा.” हालांकि, सवाल उठ रहा है कि क्या एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की हरकत करनी चाहिए?

पार्टी ने लिया संज्ञान

बीजेपी जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा, “हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पार्टी अनुशासन को ध्यान में रखते हुए विष्णु शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अगर वीडियो सही पाया गया, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”

इससे पहले भी शर्मा का रज्जन अग्रवाल को बाजार में लात मारते हुए एक वीडियो वायरल हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रज्जन मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा व्यवहार सवालों के घेरे में है।

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग शर्मा के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक जनप्रतिनिधि को इस तरह का आचरण करना शोभा देता है। कुछ यूजर्स ने इसे ‘लात वाला आशीर्वाद’ करार देते हुए तंज कसा है।

देखें Video