BJP NEW LIST: BJP created content creator group... The committee has 13 members... View listBJP NEW LIST
Spread the love

रायपुर, 31 जुलाई। BJP NEW LIST : चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी अपनी अपनी टीमों को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। भाजपा लगातार अलग-अलग कमेटियों को बनाकर तैयारियों को रफ्तार दे रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने कंटेंट क्रिएटर ग्रुप बनाया है।

पंकज झा को समिति का कार्डिनेटर बनाया गया है। वहीं सुरेंद्र दुबे, शशांक शर्मा, हेमंत पाणिग्रही, उज्जवाल दीपक, दानसिंह देवांगन, अनुज शर्मा, आलोक सिंह, विकास मरकाम, भूपेंद्र सिंह नाग, गोपाल सामंतो, गोपाल पांडे, वेदराम जांगड़े सदस्य बनाये गये हैं।