धार, 2 मई। Bolero Strong Collision : मध्य प्रदेश के धार से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बच्चे को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और बच्चे की अच्छी किस्मत के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलेरो गाड़ी बच्चे को जोरदार टक्कर मारती है, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आती। इस घटना को देखने वाले लोग भी यकीन नहीं कर पाते हैं कि बच्चा सुरक्षित बच गया है।
मध्यप्रदेश के धार में जो हुआ वो इस दोहे को सच साबित करता है कि “जाको राखे साइयां मार सके न (Bolero Strong Collision)कोय”। धार जिले के गंधवानी में स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती बोलेरो कार सड़क पर अचानक आए बच्चे को टक्कर मारती है।
बच्चा जोरदार टक्कर से उछलकर करीब 20 फीट दूर चला जाता है, लेकिन इसके फौरन ही बच्चा उठकर दौड़ लगा देता है और पास में खड़ी मां के पास चला जाता है। यह देखकर आसपास खड़ा हर व्यक्ति हैरान रह जाता है कि आखिर इतनी तेज टक्कर के बाद भी बच्चे को कोई चोट भी नहीं लगी।
लापरवाही पड़ सकती थी भारी
इस घटना में बच्चे की मां और अन्य परिजनों की लापरवाही सामने आई है। स्टेट हाइवे पर अक्सर वाहन तेज गति से ही चलते हैं। ऐसे में सड़क के पास बच्चों को अकेला छोड़ना बड़ी लापरवाही है। वहीं, बोलेरो चालक भी व्यस्त इलाके में काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था।
बच्चे की मां दूसरी तरफ थी और बच्चा मां से अलग था। ऐसे में मां के पास जाने के लिए उसने दौड़ लगा (Bolero Strong Collision)दी। तभी तेज रफ्तार बोलेरो आ गई और बोलेरो ने बच्चे को जोरदार टक्कर मारी।
बाल-बाल बची जान
बच्चे को देखते ही बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाए। बोलेरो ने बच्चे को टक्कर जरूर मार दी, लेकिन इसके बाद ही गाड़ी रुक गई। ऐसे में जब बच्चा टक्कर के बाद आगे सड़क पर जा गिरा तब उसे कोई दूसरा खतरा नहीं था। वह उठा और सड़क के किनारे पहुंच गया।
अगर बोलेरो चालक ने ब्रेक नहीं लगाए होते तो टक्कर और जोरदार हो सकती थी। वहीं, जब बच्चा आगे सड़क पर गिरता तो दोबारा गाड़ी के नीचे आ सकता (Bolero Strong Collision)था। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता और किस्मत के सहारे बच्चा बच गया। इस डरावने हादसे में उसे कोई खरोंच तक नहीं आई।