नई दिल्ली। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया, जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को एक धमकी भरा ई-मेल मिला. शनिवार देर रात आए इस ई-मेल में IndiGo की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हवाई अड्डे पर तब अचानक हड़कंप मच गया, जब IndiGo की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन देखने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को इस संबंध में एक धमकी भरा ई-मेल मिला. पुलिस ने घटना के संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि ये ई-मेल शनिवार को देर रात आया. उस समय एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जल्द ही जांच-पड़ताल करने के बाद पता चल गया कि ये अफवाह है, क्योंकि विमान के अंदर कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया.
सहर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ई-मेल में लिखा था- मैं 6E 6045 फ्लाइट को उड़ा दूंगा. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 506B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना को लेकर इंडिगो ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बम से उड़ाने की धमकी के चलते इंडिगो संबंधित फ्लाइट 1 अक्टूबर 2022 को प्रभावित हुई. ये फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली थी.
बयान के मुताबिक जैसे ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तब इससे जुड़ी जांच शुरू कर दी गई. पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया. सभी जांच पूरी होने के बाद ही विमान ने उड़ान भरी. हालांकि कंपनी ने अपने बयान में फ्लाइट उड़ने में कितनी देरी हुई और कितने यात्री इससे परेशान हुए इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट का संचालन अडानी समूह और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर करते हैं. इसके लिए MIAL ज्वॉइंट वेंचर बनाया गया है. इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस है. देश में छोटे विमानों से सस्ते किराये पर उड़ान भरने के लिए इंडिगो को खास तौर पर जाना जाता है.