Cricket News : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक-एक कर के लगातार झटके लग रहे हैं। पहले खबर मिली कि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं। इसके बाद सरफराज खान, विराट कोहली और केएल राहुल के चोटिल होने की खबर सामने आई। और अब जानकारी मिली है कि टीम के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल चोट की वजह से पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं।
भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जानेवाला है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच से इन बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती है।
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट के पहले चोटिल हो गए हैं। शनिवार को फिल्डिंग करने के दौरान उनके उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि उनके चोट को लेकर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर पहले टेस्ट के पहले वह फिट नहीं होते हैं तो वह इससे बाहर हो जाएंगे।
इससे पहले यह भी खबर मिली थी कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नि रितिका ने शुक्रवार 15 नवंबर को बच्चे को जन्म दिया है। इस वजह से वह भी सीरीज के पहले दो टेस्ट को मिस कर सकते हैं।
इसके अलावा बल्लेबाज सरफराज खान और केएल राहुल के कोहनी में चोट लगने की खबर सामने आई थी। जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। वहीं, यह भी जानकारी मिली थी कि विराट कोहली बीते दिनों स्कैन करवाने गए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि यह तीनों खिलाड़ी भी पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवांने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने की कगार पर है। पॉइंट्स टेबल पर भी टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है। इस टेस्ट सीरीज के पहले भारत पहले पायदान पर था लेकिन अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बताते चलें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीतना बेहद जरूरी है। ऐसी स्थिति में बड़े प्लेयर्स की चोटिल होने की खबर टीम की टेंशन बढ़ा सकता है।