नई दिल्ली, 06 फ़रवरी| Boy-Tiger Video : कई बच्चों को अपनी मम्मी से बहुत डर लगता है। उन्हें हमेशा इस बात की फिक्र रहती है कि अनजाने में उनसे कोई ऐसा काम ना हो जाए जिससे उनकी मम्मी उन पर नाराज हो जाएं और घर पर उनकी क्लास लगा दें। इसी खौफ से पीड़ित एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ ने उस बच्चे को अपने दांतों से दबोच रखा है फिर भी उसे बाघ को छोड़ अपनी मम्मी से ज्यादा डर लग रहा है। बच्चे को इस बात की चिंता है कि अगर बाघ ने उसके कपड़े फाड़ दिए तो घर पर उसकी मम्मी उसे जान से मार डालेंगी।
बच्चे को बाघ ने दबोचा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा चिड़ियाघर के अंदर बाघ के बाड़े के पास बैठा हुआ था, तभी उस पर बाघ अटैक कर देता है और उसकी टी-शर्ट अपने दांतों से पकड़ लेता (Boy-Tiger Video)है। गनीमत है कि बीच में लोहे की सलाखें है, नहीं तो बाघ उस बच्चे को अपना शिकार भी बना सकता है। वहीं, बच्चा इस मोड़ पर भी उस बाघ से डरने के बजाय अपनी मम्मी से ज्यादा डर रहा है।
वीडियो में बच्चे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “प्लीज मेरी शर्ट छोड़ दे वरना मेरी मम्मा मुझे मारेंगी। छोड़ दे प्लीज मेरी मम्मा मुझे चकनाचूर कर देंगी।” बच्चा बार-बार उस बाघ से विनती कर रहा है। लेकिन बाघ उसे छोड़ने को तैयार नहीं है।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @im_jangda_jee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 40 लाक से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया (Boy-Tiger Video) है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है और कहा है कि बच्चे को बाघ से नहीं बल्कि अपनी मम्मी से ज्यादा डर लगता है।
वहीं कई लोगों ने बच्चे की जान को खतरे में डाल वीडियो बनाने के लिए वीडियो बनाने वाले को सजा देने की मांग की है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कैमरा मैन ने बच्चें की जिंदगी को खतरे में डाला है, उसे सजा मिलनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- इतिहास गवाह कभी कैमरामैन ने किसी की मदद नहीं की है। तीसरे ने लिखा- व्हाइट टाइगर को बेलन का कहर क्या होता है अभी नहीं पता।