नई दिल्ली। आपने कई बार सुना होगा कि प्यार में कोई एक पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। जिसके बाद दूसरा पार्टनर उससे बदला लेने के लिए कुछ ऐसी तरकीब निकालता है कि धोखा देने वाले पार्टनर को हमेशा वो बात याद रहती है। ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ।
लड़की अपने पार्टनर बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसे पता चला कि उसका पार्टनर उसे धोखा दे रहा है। तो लड़की ने कुछ अजीब कर दिया जिसको सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बारे में अमेरिका के हॉस्टन की रहनेवाली ऑगस्टा हबल ने कहा- साल 2014 से मैं उस लड़के के साथ थी। उस समय मैं 21 की थी और वह 30 का था। रिलेशनशिप की शुरुआत में वह एक सपने की तरह था. एक परफेक्ट जेंटलमैन।
एक नॉन प्रॉफिट चाकलेट कंपनी की मालकिन हबल ने आगे बताया- वह हर हफ्ते मेरे लिए फूल लाया करता था, गिफ्ट्स देता था और महीनों तक गर्लफ्रेंड बनने के लिए वह मुझसे विनती करता रहा और कई बार तो उसने मुझसे शादी के लिए भी पूछा। मुझे वह अच्छा लगने लगा।
उन दोनों के रोमांटिक रिलेशनशिप में 2 साल तक सबकुछ ठीक था। लेकिन फिर बॉयफ्रेंड के फोन से हबल को पता चला कि वह चीटिंग कर रहा है। फेसबुक पर बॉयफ्रेंड उनकी ही एक दोस्त से मिलने की बात कर रहा था और वे लोग कई बार पहले भी मिल भी चुके थे। बाद में हबल के बॉयफ्रेंड ने अपनी गलती मान ली। इसके बाद उन्होंने बॉयफ्रेंड को सेकंड चांस दिया।
हबल ने कहा- महीनों बाद मैंने उसे फिर से चीटिंग करते पकड़ लिया। इसलिए मैंने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद हबल को एक्स-बॉयफ्रेंड का पिता पसंद आ गया।
एक टिकटॉक वीडियो में हबल ने कहा- मैंने उसके (एक्स-बॉयफ्रेंड) पिता से शादी कर ली। मैंने उसके पिता के साथ हाल ही में शादी की पांचवीं सालगिरह मनाई है। मैं अपने एक्स को धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि उसकी वजह से मुझे मेरा प्यार मिल गया।