Brahma Kumaris: Deputy CM inaugurated the tableau of Jyotirlinga... Saav said- amazing and interesting... have darshan hereBrahma Kumaris
Spread the love

रायपुर, 22 फरवरी। Brahma Kumaris : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड पर शान्ति सरोवर में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी का शुभारम्भ आज उपमुख्यमंत्री अरूण साव, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी किरण दीदी और ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

झाँकी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि शिव दर्शन मेले में लगाई गई द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी बहुत ही अद्भुत एवं रोचक है। यहाँ पर लगाई गई प्रदर्शनी से राजयोग मेडिटेशन को समझने का अवसर मिला। इसके साथ ही युग परिवर्तन एवं परमपिता परमात्मा शिव के  विषय में विस्तार सेे जानकारी मिली। जीवन की अनेक समस्याओं और विकारों को राजयोग के माध्यम से दूर करने का ज्ञान यहाँ दिया गया है।

पूरा मेला बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी लगा। उन्होंने इस सुन्दर आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से शिव भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

इसी प्रकार नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-20 में स्थित शान्ति शिखर भवन में लगाई गई द्वादश ज्यांतिर्लिंग झाँकी का उद्घाटन बीएसएफ के महानिरीक्षक हरीलाल, केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल, विमानल माना के संचालक मनिन्दर सिंह, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी संजय यादव, बीएसएफ के अधिकारी अजय सिंह, असिस्टेण्ट कमाण्डेन्ट संजय कुमार, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी और ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने किया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि 2 मार्च तक आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले को प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 9 बजे तक देखा जा सकता है। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

You missed