बीजापुर। एसीबी ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है। सब इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार की शिकायत के बाद एसीबी ने ये बड़ा एक्शन लिया है।
बता दें कि सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव बीजापुर जिले के भैरमगढ़ नगर पंचायत में पदस्थ है। जिसने बिल भुगतान की एवज में ठेकेदार से 3 लाख 70 हजार की मांग की थी।
जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी और एसीबी ने सब इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।