पीलीभीत, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में तड़के 4 बजे हरिद्वार से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 10 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाहन चालक की झपकी लगने से एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।
हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर हुआ है। मौके पर फिलहाल तमाम आला-अधिकारी मौजूद है। इस हादसे की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद सीएम आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है और संवेदनाए व्यक्त करते हुए सीएम हाउस से कहा है कि “पीलीभीत में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक है, मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।’