लंदन, 10 मई| British Anchor Scold Pakistan : ब्रिटेन में स्काई न्यूज की एंकर यल्दा हाकिम ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता उल्ला तरार को जमकर रगड़ा है। एंकर ने इस बातचीक का पूरा वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
एंकर ने जब पाकिस्तानी मंत्री से आतंकवाद फैलाने से जुड़ा सवाल पूछा तो अताउल्ला तरार ने पाकिस्तान में कोई भी आतंकी शिविर होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है। हम खुद आतंक से पीड़ित हैं और हम आतंकियों से लड़ रहे हैं। हमने 90 हजार लोगों को इसमें खोया है।
पाकिस्तानी मंत्री ने बेशर्मी की हदें पार करते हुए एंकर के सामने भारत पर ही आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगा। इस पर एंकर सख्त हो गई। यल्दा हाकिम ने तब पाकिस्तानी मंत्री से कहा कि आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में आतंकी शिविर की बात स्वीकार कर चुके हैं।
आपके मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि पाकिस्तान ये स्वीकार करता है कि उसकी नीति दशकों से आतंकियों को फंडिंग करने, उनका साथ देने और उनका इस्तेमाल करने की रही (British Anchor Scold Pakistan)है, लेकिन लेकिन आप इससे इनकार कर रहे हैं।
अगर आप इसे खारिज करते हैं तो फिर पूर्व पीएम बेनजरी भुट्टो, परवेज मुशर्ऱफ, आपके रक्षामंत्री के बयानों में विरोधाभास हो जाता है, जिन्होंने खुद आतंक की बात मानी है। एंकर ने कहा इतना ही नहीं, बिलावल भुट्टो ने भी कुछ दिन पहले मुझसे कहा था कि पाकिस्तान का पूरा इतिहास ही टेररिस्ट फंडिंग, बैकिंग और यूजिंग का रहा है।
एंकर ने किया ये ट्वीट
एंकर ने लिखा, “पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तातार ने कहा, “पाकिस्तान में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है।” बुधवार की सुबह भारत द्वारा पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कई इलाकों में मिसाइल दागे जाने के बाद मैंने उनसे बात की। भारत का कहना है कि वह “आतंकवादी ढांचे” को निशाना बना रहा है।”
साक्षात्कार के दौरान, तरार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और दावा किया, “पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं हैं।” स्काई न्यूज की एंकर यल्दा हकीम ने तुरंत पाकिस्तान के अपने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हवाला देते हुए उनके बयानों का खंडन (British Anchor Scold Pakistan)किया, जिन्होंने हाल ही में ऑन एयर स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवाद को प्रायोजित करने का “गंदा काम” किया है।