नई दिल्ली, 6 अप्रैल। Bujurg Viral Video : सोशल मीडिया के इस दौर में हमें हर रोज कुछ न कुछ अनोखा और मजेदार देखने को मिलते रहता है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देख लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा आदमी भगवान से खुद के लिए एक बीवी मांग रहा है।
भगवान के सामने हाथ जोड़कर बुजुर्ग ने खुद के लिए मांगी पत्नी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक चबुतरानुमा देवता के सामने हाथ जोड़े बैठा है और उनसे एक पत्नी के लिए प्रार्थना कर रहा (Bujurg Viral Video)है। बुजुर्ग भगवान से कहता है कि उसके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है, बस उसके पास पत्नी नहीं है।
कैसे भी कर के उसकी शादी करवा दीजिए। जिसके बाद वह उनकी पूजा-पाठ में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इस दौरान बुजुर्ग के चेहरे पर साफतौर पर उसकी बेबसी देखी जा सकती है।
वायरल वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब लिए चटकारे
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बुजुर्ग की मन्नत को सुन हंसने पर मजबूर हो गए। वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भगवान इस बुजुर्ग की प्रार्थना जल्द ही सुन लें। दूसरे ने लिखा- इसकी यह मन्नत सुनकर तो भगवान भी अपने हाथ खड़े कर लेंगे। तीसरे ने लिखा- टांग कब्र में है और इन्हें अभी भी लड़की (Bujurg Viral Video)चाहिए। चौथे ने लिखा- वैलिडिटी खत्म हो रही है आपकी, पहले वो मांग लीजिए फिर औरत मांगिएगा।