नई दिल्ली, 10 अप्रैल। Bulette Rani Ki Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक लोगों को दिन प्रति दिन भारी पड़ते जा रही है। फिर भी कई लोग ऐसे भी है जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वायरल होने के लिए ये लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं।
अश्लीलता और सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाना तो इनके लिए रोज का काम है। पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन ऐसे लोग सुधरने का नाम तक नहीं लेते। हाल में ऐसी ही एक लड़की की रील इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए देखी जा सकती है।
बुलेट रानी का वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की हाथ छोड़कर बुलेट राइड करती नजर आ रही है और साथ में ही वह बुलेट पर ही बैठे-बैठे डांस करती दिख रही है।
वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। जिसमें लड़की को अपनी टशनबाजी दिखाते हुए देखा जा रहा (Bulette Rani Ki Virl Video)है। लड़की तेज रफ्तार में बुलेट बाइक पर बैठकर थिरक रही है और कैमरे के सामने खुद को बहुत बड़ी गैंगस्टर दिखाने की कोशिश कर रही है।
रील पर पुलिस की नजर पड़ते ही आ गए होश ठिकाने
वीडियो के वायरल होने के बाद जब पुलिस की नजर उस लड़की की वीडियो पर पड़ी तो पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए लड़की पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। वीडियो के संबंधित कार्रवाई के वीडियो को यूपी पुलिस ने खुद शेयर किया है और मामले को लेकर जानकारी दी है।
वीडियो के मुताबिक पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है। लड़की के चालान कटने के बाद लोग पुलिस की कार्रवाई पर अपनी खुशी जता रहे हैं और कमेंट कर लड़की का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। कोई उसे बुलेट रानी तो कोई झांसी की रानी की उपाधि दे रहा (Bulette Rani Ki Virl Video)है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @chamcha_news123 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।