जयपुर। राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट लेवल शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार उम्मीदवारों से फर्स्ट लेवल शिक्षक के 272 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
वहीं उम्मीदवार पदों के लिए 20 जुलाई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे संबंधित वैकेंसी डिटेल एवं योग्यता समेत सभी जानकारी नीचे दी जा रही है.
वैकेंसी डिटेल
कुल 272 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें नॉन टीएसपी के 209 एवं टीएसपी के 63 पद शामिल हैं.
योग्यता
सामान्य विषयों के लिए 12वीं पास के साथ 2 वर्षीय डीएलएड करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वही संस्कृत विषय के लिए उपाध्याय या समकक्ष परीक्षा पास के साथ डीएलएड करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही उम्मीदवारों को रीट 2021 की परीक्षा में भी पास होना चाहिए. परीक्षा में कितने अंक होने चाहिए, इसका वर्ग वार प्रतिशत नीचे दिया गया है.
सामान्य – 60%
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी – 55%
एक्समैन/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी – 50%
दिव्यांग – 40%
सहारिया आदिम जाति वर्ग – 35%