नई दिल्ली, नवप्रदेश। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय सेना की खड़की छावनी परिषद ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन डाक के जरिए करना (Job Alert) है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है, हालांकि असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में लाहुल-स्पीति व पांगी, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए दो सप्ताह अतिरिक्त आवेदन का समय मिलेगा। यहां के अभ्यर्थी 29 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते (Job Alert) हैं।
वैकेंसी डिटेल (Job Alert)
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 2
जूनियर इंजीनियर सिविल- 3
ड्रॉफ्ट्समैन- 1
इलेक्ट्रिशियन- 2
स्टाफ नर्स- 8
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- सिविल इंजीनियरिंग या सिविल एवं रूरल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष में डिग्री चाहिए.
जूनियर इंजीनियर सिविल- सिविल इंजीनियरिंग में चार साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
ड्रॉफ्ट्समैन- ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) ट्रेड में आईटीआई.
इलेक्ट्रिशियन- इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
स्टाफ नर्स- स्टाफ नर्स पद के लिए बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- एस-20 (56100-177500)
जूनियर इंजीनियर सिविल- एस-15 (41800-132300)
ड्रॉफ्ट्समैन- एस-10 (29200-92300)
इलेक्ट्रिशियन- एस-8 (25500-81100)
स्टाफ नर्स- एस-13 (35400-112400)
आवेदन फॉर्म भेजने का पता-
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
कैंटोनमेंट बोर्ड, खड़की
17 फील्ड मार्शल करियप्पा मार्ग, खड़की पुणे-411003 (महाराष्ट्र)