Car Accident: Big news...! MLA's car met with an accident late at night...what happened next see VIDEOCar Accident
Spread the love

श्योपुर, 9 नवंबर। Car Accident : मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चंबल मुख्य नहर के पुल पर बने डिवाइडर से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए नहर में लटक गई। गनीमत रही कि गाड़ी में कांग्रेस विधायक मौजूद नहीं थे और जो 4 से 5 युवा गाड़ी में बैठे थे वह भी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। इस वजह से एक बड़ी अनहोनी घटना होते-होते बच गई। बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया।

मामला शहर से सटे हुए सलापुरा से होकर गुजर रही चबल दायिनी मुख्य नहर के पुल का है। जहां बुधवार की देर रात शहर की ओर से विधायक निवास के लिए जा रही कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की स्कॉर्पियों पुल क्रॉस करते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चंबल दायिनी मुख्य नहर में लटक गई। गनीमत यह रही कि टूटे हुए डिवाइडर में लगी लोहे की रॉड ने गाड़ी को नहर में नहीं गिरने दिया और गाड़ी के इयर बैग भी खुल गए, इस वजह से गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत 4-5 युवाओं की जान बच गई।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी को क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया गया कि कांग्रेस विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी 100 से ज्यादा स्पीड में थी। वह जब शहर से जाट खेड़ा की ओर जा रही थी तब पीजी कॉलेज के सामने सामने से आ रहे एक डंपर से टकराने से बाल बाल बच गई।

बाद में गाड़ी नहर पर बने पुल पर हादसे का शिकार हो गई। उस समय कांग्रेस विधायक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को शहर से विदा कर उनकी गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक थाने से थोड़ा आगे जाकर दूसरी गाड़ी में (Car Accident) बैठ गए थे। इस वजह से विधायक पूरी तरह से सुरक्षित है।

You missed