Politics

Politics

Cameraman Ki Harkat Video : पोज के बहाने बार-बार दुल्हन को टच कर रहा था कैमरामैन…सामने खड़े दूल्हे का सनका दिमाग और कर दिया ये कांड…देखें Video…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| Cameraman Ki Harkat Video : यूं तो शादी के तमाम मजेदार वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन इस तरह का वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आपका हंसते-हंसते पेट दुखने लगेगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की एक दिलचस्प घटना देखने को मिल रही है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इसी दौरान कैमरामैन दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है। तस्वीरें निकाल रहा कैमरामैन बार-बार दुल्हन को पोज करना बता रहा था। ऐसे में वह इसी बहाने दुल्हन को बार-बार टच भी कर ले रहा था। दुल्हन को बार-बार छूना कैमरामैन को पड़ गया भारी कुछ देर तक यहीं तमाशा चलते रहता है। लेकिन जब कैमरामैन की यह हरकत बढ़ते जाती है तो सामने खड़ा दूल्हा उसकी हरकतों को देख आग बबूला हो जाता है और तुरंत कैमरामैन के सिर पर जोर का एक चमाट लगा देता है। कैमरामैन के टकले पर दूल्हा इतनी जोर का चमाट मारता (Cameraman Ki Harkat Video)है कि वह एकदम से उचक जाता है। दूल्हे के इस मार को देख दुल्हन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती और स्टेज पर ही खिलखिलाकर हंस पड़ती है और हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़ती है। वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स हालांकि यह वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है। जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया हो। शादी से जुडा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया (Cameraman Ki Harkat Video)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने दूल्हे के इस कदम को बिल्कुल सही ठहराया। वहीं, कई लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए।  View this post on Instagram A post shared by punjabi industry (@punjabi_industry__)

Politics

IND VS PAK Match Girl Video : ‘कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था, रुला दिया न बेचारी को’…पाकिस्तान की हार से टूटा इस लड़की का दिल…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| IND VS PAK Match Girl Video : IND VS PAK मैच में पाकिस्तान को मिली हार की वजह से वहां के लोगों का दिल टूट गया। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें पाकिस्तान की हार पर वहां की पब्लिक को निराश होते हुए देखा गया। इस मैच में मिले हार के बाद तो लोगों ने कहा कि उन्हें अब पाकिस्तानी टीम से उम्मीद करना ही छोड़ दिया है। आखिर कब तक वे अपना सब कुछ लुटा कर पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करेंगे। आखिर में जब उन्हें हार का ही सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की हार से निराश हुई लड़की ऐसी ही एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी में हुई पाकिस्तान की हार से बेहद ही खफा है। इस खूबसूरत लड़की का दिल पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तोड़ डाला (IND VS PAK Match Girl Video)है। पाकिस्तानी टीम की हार से दुखी इस लड़की ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, “ये हमारी टीम के साथ क्या मसला है, मुझे यह बात नहीं समझ में आती है। इन मैचेज़ के बाद इतने लोगों की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा रहम करो उनपे। अच्छा खेल लिया करो। बैटिंग अच्छी कर लो, फिल्डिंग अच्छी कर लो, प्रैक्टिस करो। क्यों बार-बार आपलोग हमें इस तरह से निराश करते हो। हमारा दिल है आपलोगों के साथ, ऐसा मत किया करो।” लड़की का उदास चेहरा देख लोगों का दिल पिघला वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम काशफ अली है। जो पाकिस्तान की रहने वाली है और वह एक कंटेंट क्रिएटर है। वीडियो में लड़की की निराशा साफतौर पर देखी जा सकती है। फिलहाल लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों को भी इस खूबसूरत लड़की पर दया आ गई। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा इतने सुंदर चेहरे पर उदासी क्या अच्छी लगती है। विराट कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था। रुला दिया बेचारी (IND VS PAK Match Girl Video)को। लड़की के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। 

CG ki Politics: On Congress's crushing defeat, MLA Kuldeep Juneja said this big thing for PCC chief Deepak Baij... watch the video here
Politics

CG ki Politics : कांग्रेस की करारी हार पर Ex MLA कुलदीप जुनेजा ने PCC चीफ दीपक बैज के लिए कही ये बड़ी बात…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 फरवरी। CG ki Politics : छत्तीसगढ़ नगरीय निगम की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अब कांग्रेसी अपने ही पार्टी के नेताओं पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी नगर निकाय चुनाव में हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदेश नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। अगर दीपक बैज अध्यक्ष बने रहेंगे तो मैं राजीव भवन जाना बंद कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है। नैतिकता भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली।’ पुरंदर मिश्रा पर किया पलटवार वहीं, कुलदीप जुनेजा ने पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदर मिश्रा को छत्तीसगढ़ छोड़ कर उड़ीसा शिफ्ट हो जाना चाहिए। उड़ीसा में राजनीति करना चाहिए उन्हें। छत्तीसगढ़ में ऐसी बात करना शोभा नहीं देता। हार हुई है, जनादेश स्वीकार करने के लिए होता है, इसका मतलब ये नहीं की छोड़ दे। पहले जीते भी हैं, आज हारे हैं, परिवर्तन होता रहता है। कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होना चाहिए : पुरंदर मिश्रा बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव में आये नतीजे और पंचायतों में आ रहे नतीजों में कांग्रेस की बड़ी हार पर तंज कसते हुए कहा- ‘कांग्रेस नेताओं को अब बोरिया-बिस्तर बांध कर इटली चले जाना चाहिए. भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, हिमालय नजदीक है उन्हें हिमालय जाना चाहिए, तप करना चाहिए।’

Big Change in Politics: There is a stir in politics...! A big blow before the elections... not 1-2-3 but 7 MLAs resigned in a single day
Politics

Big Change in Politics : राजनीति में मची हलचल…! ऐन चुनाव से पहले बड़ा करारा झटका…एक ही दिन 1-2-3 नहीं बल्कि 7 MLA ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 31 जनवरी। Big Change in Politics : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है।पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में कहा कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त : नरेश यादव महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है। महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है, लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। नरेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं। सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था। पार्टी का उद्देश्य  भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई। ‘मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म : मदनलाल वहीं, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। बाबासाहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं : रोहित मेहरौलिया त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया ने इस्तीफा देते हुए X पर लिखा कि जिन्हें बाबासाहब आंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं। ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़त्म। मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा (Big Change in Politics) देता हूं। पार्टी ने नैतिक दिशा को खो दिया : राजेश ऋषि जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफा देते हुए X पर लिखा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित थी। पार्टी से मैंने इन मूल्यों से एक महत्वपूर्ण दूरी देखी है। साथ ही कहा कि पार्टी करप्शन और भाई-भतीजावाद का एक कटोरा बन गई है, जो लोग अखंडता के संरक्षक होने वाले थे, वे इसके सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता बन गए हैं, मैं अब एक ऐसे संगठन का हिस्सा नहीं बन सकता जिसने अपनी नैतिक दिशा को खो दिया है।

Maharashtra Politics: Side effects of defeat: Signs of cracks visible in Mahavikas Aghadi! Leader of Uddhav group said – fight the party alone…
Politics

Maharashtra Politics : हार के साइड इफेक्ट : महाविकास अघाड़ी में दिखे दरार पड़ने के संकेत! उद्धव गुट के नेता बोले – पार्टी को अकेले लड़ना…

Maharashtra News : महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। हार के बाद गठबंधन में दरार पड़ने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। दरअसल, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं के एक वर्ग का मानना ​​है कि पार्टी को भविष्य में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ”ये विचार पिछले तीन दिनों में सेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की ओर से व्यक्त किए गए, जिन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा। पार्टी के एक बड़े वर्ग के बीच स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की भावना है। यह बात मायने नहीं रखती कि शिवसेना (यूबीटी) को सत्ता मिलेगी या नहीं।” दानवे ने आगे कहा, ”पार्टी (शिवसेना) का जन्म सत्ता पर कब्ज़ा करने के लिए नहीं हुआ था। यह एक ऐसी पार्टी है जो एक विचारधारा पर काम करती है।” उनकी टिप्पणी पर गठबंधन में उनकी सहयोगी कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की तरह ही देश की सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ता भी आने वाले समय में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भी अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन यह पार्टी का निर्णय नहीं हो सकता। हम अपनी हार के परिणाम और कारणों का विश्लेषण करने की प्रक्रिया में हैं। वडेट्टीवार ने कहा, ”मोदी लहर के चरम के दौरान भी हमने मौजूदा नतीजों से बेहतर प्रदर्शन किया और यही वजह है कि हमें ईवीएम पर संदेह है। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं, यहां तक ​​कि आम जनता भी ईवीएम पर संदेह उठा रही है। उन्होंने कहा, ”न्यायपालिका को इस पर ध्यान देना चाहिए। वहीं दानवे के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

Maharashtra Politics: Bags of CM, former CM, Deputy CM searched!: Political temperature rises in the state over bag checking
Politics

Maharashtra Politics : सीएम, पूर्व सीएम, डिप्टी सीएम के बैग की तलाशी!: बैग चेकिंग को लेकर राज्य में चढ़ा सियासी पारा

Maharashtra News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Politics) आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। ऐसे में राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बैग चेकिंग का मामला है। दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सामान की तलाशी ने राज्य में बवाल मचा कर रख दिया है। हाल ही में 24 घंटों के अंदर-अंदर ठाकरे के बैग की दो बार तलाशी हो चुकी है। जिसको लेकर शिवसेना के नेता इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी पर चढ़ गए हैं। ऐसे में एक सवाल काफी ज्यादा उठ रहा है कि आखिर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा नेताओं के सामान की जांच क्यों की जा रही है? और क्या चुनाव आयोग के पास तलाशी लेने का अधिकार है भी या नहीं? इलेक्शन कमीशन के पास हर चुनाव से पहले सामान की तलाशी लेने का पूरा अधिकार होता है। आयोग एयरपोर्ट, इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट, पुलिस, रेलवे सहित अन्य इन्फोर्समेंट एजेंसियों के लिए निर्देश जारी करने का पूर्ण अधिकार रखता है। अधिकारी चुनाव के दौरान ज्वेलरी, नशीले पदार्थ जैसे शराब-ड्रग्स, गिफ्ट्स और कैश की आवाजाही पर पूरी नजर बनाए रखते हैं। इन चीजों पर कड़ी निगरानी रखना इसलिए जरूरी हो जाता है ताकि कोई भी नेता या पार्टी कैश-शराब जैसी अन्य चीज देकर मतदाताओं के मन में लालच पैदा कर के वोट ना खरीद सके। बता दें कि, चुनाव आयोग किसी भी नेता के सामान की तलाशी ले सकता है। यहां तक की प्रधानमंत्री के सामान की भी। पीएम मोदी की भी हुई थी तलाशी (Maharashtra Politics) बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की भी चेकिंग लोकसभा चुनाव के दौरान हो चुकी है। 16 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी प्रचार-प्रसार के लिए ओडिशा के संबलपुर में रैली को संबोधित करने गए थे। उस समय कर्नाटक कैडर के आईएएस और संबलपुर के जनरल ऑब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने उनके हेलिकॉप्टर की चेकिंग की थी। उद्धव ठाकरे के सामान की हुई थी जांच (Maharashtra Politics) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 11 नवंबर (सोमवार) को उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग यवतमाल में हुई थी। उसके बाद 12 नवंबर (मंगलवार) को भी लातूर में उनके सामान की तलाशी ली गई। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) चीफ काफी ज्यादा भड़क उठे हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी नेता संजय राउत सहित कई नेताओं ने इसी चीज को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है। ठाकरे के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नताओं ने भी सफाई पेश की है।

Karnataka Politics: Preparations to topple the government! 50 Congress MLAs got an offer of Rs 50 crore each, claims CM
Politics

Karnataka Politics : सरकार गिराने की तैयारी! 50 कांग्रेस विधायकों को मिला 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर, सीएम का दावा

Karnataka News : कांग्रेस शासित कर्नाटक में बड़ा सियासी खेला (Karnataka Politics) होने की संभावना है। इसके संकेत राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये ऑफर किया है। हालांकि, एक भी कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी लगातार उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। पीटीआई के मुताबिक, मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सिद्धारमैया ने यह आरोप लगाया है। सीएम सिद्धारमैया (Karnataka Politics) ने कहा कि उनकी सरकार को किसी भी तरीके से गिराने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। उनके (बीजेपी) पास इतना पैसा कहां से आया है? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक या बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने ये पैसे छापे हैं? उन्होंने कहा है कि यह सब “घूस का पैसा” है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा- उन्होंने (बीजेपी) ने घूस में करोड़ों रुपये कमाए हैं। जिसका इस्तेमाल विधायक खरीदने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सभी 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि लेकिन इस बार हमारे विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए अब उन्होंने किसी तरह से इस को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसलिए वे अब झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं।

Naxalite Encounter Politics: Tone changed by former CM…! First told the 'fake encounter', now the race to take all the credit...listen to the VIDEO
Politics

Naxalite Encounter Politics : पूर्व CM के बदले सुर… ! पहले बताय ‘फर्जी एनकाउंटर’ अब सारा श्रेय लेने की होड़…सुनिए VIDEO

रायपुर, 17 अप्रैल। Naxalite Encounter Politics : कल तक नक्सली मुठभेड़ को फर्जी और काल्पनिक बताने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल के सुर आज बदले हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कांकेर में एक दिन पहले सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्‍सलियों को मार गिराया। राज्‍य सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस घटना को फर्जी बता रहे थे, लेकिन आज उन्होंने न सिर्फ अपने सुर बदले बल्कि उन्होंने जवानों को बधाई भी दी। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि, आज मैं हमारे सैनिकों की बुद्धिमत्ता और बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों के कारण सफलता मिली है। हमने नक्सल उन्मूलन के लिए जो नीति बनाई वह सफल रही। हमारी नीति के कारण नक्सली अंदर तक सिमट गये हैं। कल पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल ने कांकेर में नक्‍सली घटना पर सवाल खड़ा किया था। उन्‍होंने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा कि बीजेपी शासन में नक्‍सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। बघेल ने कहा कि राज्‍य में 4 महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है तब से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बघेल ने कहा क‍ि बस्‍तर में पुलिस भोले-भाले आदिवासियां को डराती है। बघेल ने कहा कि यहां कवर्धा में भी पुलिस वाले आदिवासियों को डरा रहे हैं उन्‍हें गिरफ्तार कर लेने की धम‍की दे रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक को काल्‍पनिक था : CM पूर्व सीएम बघेल के बयान पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पलटवार किया है। बघेल के बयान को लेकर मीडिया की तरफ से पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने कहा कि हर चीज में इन लोगों को प्रश्‍न खड़ा नहीं करना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। साय ने कहा कि यह (नक्‍सली) घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें। फोर्स का अपमान कर रहे हैं पूर्व सीएम : गृह मंत्री प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम बघेल के बयान पर जवाबी हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो CRPF, BSF, DRG के जवानों से माफी मांगिए, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी। शर्मा ने कहा कि हर विषय में राजनीति ठीक नहीं। बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे : केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।

Politics of Bihar: Pashupati Paras resigns from the post of Union Minister...! Listen what he said VIDEO
Politics

Bihar ki Politics : पशुपति पारस का केंद्रीय मंत्री पद से इस्‍तीफा…! सुनिए क्या कहा VIDEO

पटना, 19 मार्च। Bihar ki Politics : बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने एनडीए सरकार से इस्तीफा दिया है। पशुपति पारस का ये इस्तीफा लोकसभा सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद आया है। एनडीए अलायंस ने 18 मार्च को बिहार के 40 लोकसभा सीटों की शेयरिंग का ऐलान कर दिया। दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली तो वहीं चाचा पारस का पत्ता बिल्कुल साफ हो गया। ऐसे में अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी कि पशुपति पारस का मंत्रीपद से इस्तीफा आ सकता है। इस्तीफे के बाद प्रेस ब्रीफिंग में पशुपति पारस ने कहा, “5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।” चाचा पशुपति पारस का पत्ता साफ बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से 17 भारतीय जनता पार्टी, 16 जनता दल यूनाइटेड और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटों पर सामंजस्य स्थापित किया। बिहार में चाचा-भतीजे की उम्मीदवारी को लेकर सियासी खेल को बेहद दिलचस्प माना जा रहा था। पहले इस बात पर मामला रूका था कि अगर NDA में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी, तो चिराग पासवान और पशुपति पारस में से हाजीपुर की सीट किसे मिलेगी लेकिन अब ये बात साफ होती नजर आ रही है।तो क्या हाजीपुर में दिखेगा चाचा पशुपति बनाम चिराग का मुकाबला? चूंकि अब पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा (Bihar ki Politics) दे दिया है, तो ऐसे में लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई है। इस बात की अटकलें और भी तेज हो गई है कि हाजीपुर में चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच चुनावी रण में मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो हाजीपुर सीट पर ये चुनाव अपने आप में ही दिलचस्प हो जाएगा।

Murder of Son: Celebration of son's wedding was going on...! In the other room, the father gave him a painful death…he stabbed the body 15 times with a knife.
Politics

Murder of Son : बेटे की शादी का चल रहा था जश्न…! दूसरे कमरे में पिता ने उसे दे दी दर्दनाक मौत….शरीर पर 15 बार किया चाकू से वार

नई दिल्ली, 08 मार्च। Murder of Son : राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बेटे की शादी से एक रात पहले पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया। ये वारदात दिल्ली के देवली इलाके की है। घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार हो गया। पुलिस ने उसे जयपुर से गुरुवार की रात पकड़ लिया। मृतक युवक का नाम गौरव सिंघल है। वह दिल्ली में जिम चलाता था। गौरव को 15 बार चाकू मारे गए। 7 मार्च की आधी रात किया मर्डर दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 मार्च की आधी रात तकरीबन 12:30 बजे देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क से मर्डर की सूचना मिली। जानकारी के तुरंत बाद तिगरी थाना पुलिस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को पता चला कि 29 साल के गौरव सिंघल नाम के युवक पर चाकू से हमला हुआ है। परिजन उसे मैक्स हॉस्पिटल लेकर गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गौरव की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो वहां खून बिखरा था। देखकर लग रहा था कि जैसे चाकू मारने के बाद गौरव की बॉडी को घसीटा गया है। शायद उसकी वजह यह थी कि कातिल नहीं चाहता था कि गौरव की बॉडी परिवार वालों को तुरंत मिले। गौरव सिंघल की शादी हाल ही में हुई थी। घटना के समय परिवार के लोग बगल के घर में शादी से जुड़े कार्यक्रम में थे। वहां डांस व म्यूजिक चल रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि उसी दौरान घर के अंदर ही पिता ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपने बेटे गौरव की हत्या कर दी। दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान का कहना है कि गौरव का पिता रंगलाल सिंघल घर से भागते वक्त 50 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख रुपये कैश लेकर गया था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि किसी बात पर उसकी अपने बेटे गौरव से लड़ाई हो गई थी। इसी दौरान गौरव ने अपने पिता रंगलाल को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद रंगलाल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गौरव की हत्या कर दी और कैश व जेवरात लेकर घर से फरार हो गया। अपनी पसंद से शादी करना चाहता था गौरव सिंघल पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक और एंगल सामने आया है। गौरव सिंघल शादी नहीं करना चाहता था। वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के दबाव में आकर वह ये शादी कर रहा था। इस मुद्दे पर पिता-पुत्र की अक्सर लड़ाई होती रहती थी। 7 मार्च की आधी रात ऐसी क्या स्थिति बनी कि पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। आगे की तफ्तीश के साथ ही तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि रंगलाल को माइग्रेन की भी शिकायत (Murder of Son) थी और काफी दवाइयां भी लेता था।