रायपुर। बीजेपी ने 14 महिने के बाद आने वाले विधानसभा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। बीजेपी ने अपनी टीम तैयार कर ली है। बीते दिन ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर पहुंचे थे।
जिसके जाने के बाद ये पूरे बदलाव किए गए हैं। काफी लंबे समय से कोषाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे गौरीशंकर अग्रवाल को इस पद से पद मुक्त कर दिया गया है।
तो वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू को भी पद से निकालकर अब इसकी जिम्मेदारी रवि भगत को दे दी गई है । साथ ही मीडिया विभाग की जिम्मेदारी अमित चिमनानी को दी गई है।