CG Budget 2025 Live Today: There will be a budget of Rs 1 lakh 60 thousand crore...! The scope of Mahtari Vandan will increase...which classes will get special benefits...read everything hereCG Budget 2025 Live Today
Spread the love

रायपुर, 03 मार्च। CG Budget 2025 Live Today : छत्तीसगढ़ की साय सरकार कल, आज 3 फरवरी को अपना दूसरा पूरा बजट पेश करने जा रही है। यह प्रदेश का 24वां बजट होगा, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करेंगे। बजट का अनुमानित आकार करीब 1,60,000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो पिछले साल के 1,47,000 करोड़ रुपये से लगभग 10% ज्यादा हो सकता है।

मुख्य फोकस के क्षेत्र

सरकार के बजट में खासतौर पर निम्नलिखित वर्गों के लिए प्रावधान किए जाने की उम्मीद है:

महिलाओं के लिए

  • महतारी वंदन योजना का विस्तार किया जा सकता है, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये का लाभ मिलता है।

युवाओं के लिए

  • नए स्टार्टअप्स और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे युवा उद्यमियों को आर्थिक सहायता मिले।

किसानों के लिए

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिंचाई व्यवस्था, फसल अनुदान और बाज़ार मुहैया कराने के नए कदम उठाए जा सकते हैं।

आदिवासी वर्ग एवं क्षेत्रीय विकास

  • सरगुजा और बस्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बजट इतिहास पर एक नजर

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहला बजट वर्ष 2000 में पेश किया गया था, जिसका आकार केवल 5,700 करोड़ रुपये था। अब 25 वर्षों में बजट में लगभग 30 गुना वृद्धि हो गई है, और वर्तमान बजट का आकार 1,60,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

इस बजट के जरिए सरकार को उम्मीद है कि महिलाओं, युवाओं, किसानों और आदिवासी समुदायों के लिए कई नए और सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, क्षेत्रीय विकास, शिक्षा (विशेषकर शिक्षकों की भर्ती) और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

एक दिन पहले हुई सस्ती शराब

छत्तीसगढ़ में अब शराब सस्ती होगी। बजट से ठीक एक दिन पहले साय कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला किया गया है। अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया गया है। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे। रविवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इसके अलावा कुछ विधेयकों को भी मंजूरी दी गई।