CG CIS Salection : छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया जोरों पर…! चार सदस्यीय खोज समिति गठित…यहां देखें List

Spread the love

रायपुर, 20 फरवरी। CG CIS Salection : छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी ACS मनोज पिंगुवा की अध्यक्षता में बनी है। सर्च कमेटी में IAS निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा, अविनाश चंपावत शामिल हैं। ये सदस्य आवेदनों की स्क्रुटनी कर नाम तय करेगी। अब तक मुख्य सूचना आयुक्त के लिए कुल 58 आवेदन आ चुके हैं।

दरअसल, पिछले तीन साल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है। इसको लेकर अब चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कमेटी को मुख्य सूचना आयुक्त के प्राप्त आवेदनों के संबंध में मापदंड तय और परीक्षण कर अनुशंसा देने के लिए कहा गया है। इस कमेटी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी होती है। जिसमें मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के भी शामिल होने के संकेत है।