CG CORONA BREAKING: Be careful...! Active cases of Corona increased in Chhattisgarh...see number of infected people CHARTCG CORONA BREAKING
Spread the love

रायपुर, 23 दिसंबर। CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में कोरोना के 5 नये मामले सामने आया है। रायपुर में जहां दो कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, तो वहीं दुर्ग, कांकेर और बिलासपुर में 1-1 कोरोना के एक्टिव केस है। शुक्रवार को दुर्ग और रायपुर में कोरोना के नये मामले आये हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से कोरोना के एक्टिव केस नहीं थे।

देश भर में बढ़े कोरोना के खतरे के बीच अब छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के केस ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को सभी कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। जिसमें उन्होंने टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया था। वहीं अस्पतालों में पुख्ता तैयारी के निर्देश दिये गये थे।

You missed