रायपुर, 20 जनवरी। CG Election : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता आज 20 जनवरी को दोपहर तीन बजे से लागू हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम तथा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा दोपहर तीन बजे कर देगा।
राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता में नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि, किस तारीख से नामांकन दाखिल होंगे तथा मतदान और मतगणना किस किस तारीख को होगी।