Pensioners of Urban Bodies: Big Breaking...! 4% increase in dearness relief for pensioners of 7th pay scale and 9% increase for pensioners of 6th pay scalePensioners of Urban Bodies
Spread the love

रायपुर, 20 जनवरी। CG Election Breaking : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। नगरीय निकायों में 22 तारीख से सूचना का प्रकाशन होगा। उसी दिन से नमांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 28 तक नामांकन जमा किए जाएंगे।

1 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को मतगणना निकायों का चुनावों एक चरण में होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों में तीन चरणों में मतदान होगा।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अजय सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा। 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायतों के लिए मतदान होगा। पंचायतों के लिए मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगा।

पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाने की वजह बताते हुए अजय सिंह ने कहा कि फोर्स की उपलब्‍धता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि फोर्स की कमी के कारण ही पंचायत के चुनाव तीन चरणों में कराने का फैसला किया गया है।

सीबीएसई स्‍कूलों की परीक्षा को लेकर पूछे गए प्रश्‍न के जवाब में सिंह ने बताया कि सीबीएसई स्‍कूलों की परीक्षा फरवरी में है, लेकिन उनकी संख्‍या कम है और वहां के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगती (CG Election Breaking) है।