रायपुर, 27 जनवरी। CG Elections : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मजबूत विपक्ष ने भी अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी रायपुर में मौजूद हैं। आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है।
बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा कि। इस दौरान उन्होंने बैठक के बारे में बताया कि, आज स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न जिलों के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के साथ गहन चर्चा की।
AICC 10 दिन के अंदर नामों को करेगी शॉर्टलिस्ट
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में सभी के नामों पर चर्चा हुई। सभी ने अपने विचार रखे हैं, हमने सभी का संज्ञान लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के भीतर दिल्ली में नामों पर चर्चा करेगी और शॉर्टलिस्ट करेगी। जिन नामों का चयन होगा हम समय पर उनके नाम घोषित करेंगे, ताकि उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि नेता छोटा या बड़ा नहीं होता, नेता वो होता है जो पार्टी को जीत दिला सके। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इंडिया अलायंस मजबूत रहे। इस बार जो भी प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा वह विजयी होगा, इनमें युवा भी होंगे और अनुभवी भी।
पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना
सचिन पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आने वाले समय के लिए तैयार हैं। हम जनता की आवाज बनेंगे और अगले 10 साल तक केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछेंगे। देश में महंगाई, बेरोजगारी, छोटे किसान, महिलाएं, युवा हर कोई त्रस्त है। हम पिछले 10 साल की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ भी आएगी। आज की बैठक में इस संदर्भ पर भी चर्चा हुई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश, समाज और पार्टी सभी को फायदा होगा। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में मुझे खुशी है कि सभी नेता दृढ़ संकल्पित हैं, हम इतिहास बनाने आए हैं, हम यहां की सभी सीटें जीतेंगे।
कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (CG Elections) और स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की मौजूदगी में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।