CG Liquor Scam: Big news...! Anwar Dhebar's bail plea rejected...former IAS Tuteja's remand extendedCG Liquor Scam
Spread the love

रायपुर, 04 मई। CG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां ढेबर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है।

शराब घोटाले की जांच कर रही है EOW और ED

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील की दलिलों का अभियोजन पक्ष ने जमकर विरोध किया। अंततः कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को स्वीकार करते हुए अनवर ढेबर की याचिका को खारिज किया।

आबकारी घोटाले में आज यानी शनिवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अनवर ढे़बर की याचिका को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 16 मई तक तीनों आरोपी जेल में रहेंगे।

कोर्ट के फैसले के बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है। ईडी ने रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां उनकी रिमांड बढ़ाई गई।

ढेबर समेत 7 आरोपियों की 179 संपत्तियां कुर्क

प्रदेश में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने कारोबारी अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, नवीन केडिया, आशीष सौरभ केडिया समेत अन्य आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्तियां अटैच (कुर्क) की हैं। संपत्तियों में होटल, कॉम्प्लेक्स, जमीनें, मकान, ज्वेलरी, गाड़ी समेत 18 चल और 161 अचल संपत्तियां शामिल हैं। अटैच करने का मतलब होगा कि आरोपी इन संपत्तियों का उपयोग कर सकेंगे। कारोबारी संपत्ति में बिजनेस चलता रहेगा, लेकिन वे उसे बेच नहीं सकेंगे।

ढेबर की 116.16 करोड़ की 115 प्रॉपर्टी

ढेबर की 116.16 करोड़ की 115 संपत्तियां (CG Liquor Scam) अटैच। इसमें होटल वेलिंग्टन कोर्ट, शंकर नगर स्थित एकॉर्ड बिजनेस टावर, जमीन, मकान समेत उनकी 115 संपत्तियां शामिल। ईडी के अनुसार रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की 15.82 करोड़ की 14 संपत्तियां अटैच की गईं हैं। इसमें मकान, खाली जमीन और काम्प्लेक्स शामिल हैं। 

You missed