बीजापुर/सतीश अल्लूर 01 दिसंबर। CG-Telangana Border : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं पर बढ़ती नक्सली गतिविधियों को रोकते हुए सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेहाउंड फोर्स के जवानों ने छत्तीसगढ और तेलंगाना सीमा के बीच स्थित मुलुगु जिले के जंगलों में ऑपरेशन चलाते हुए 7 नक्सलियों का मार गिराया है। जिनके पास से कई तरह के हथियार भी मिले।
तड़वाया मण्डल और चलेपाका के जंगलों से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी उनपर हमला शुरू कर दिया। उनके हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया और एक बड़ी कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ करीब 2 घटों तक चली।
मिले कई तरह के हथियार
रिपोर्टस के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सुरक्षाबलों ने जब उनकी तलाशी ली तो, सुरक्षाबलों को उनके पास से कई तरह के हथियार और गोला बारूद बरामद किए। जिसमें एके- 47 राइफल (AK-47), जी-3 राइफल, इंसास राइफल जैसे हथियार शामिल हैं।
प्रमुख नक्सली नेता के मारे जाने का संदेह
आईएएनएस ने पुलिस के हवाले से बताया कि सुबह करीब 5 बजे माओवादियों और ग्रेहांउड्स फोर्स के बीच यह मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जिसमें 7 नक्सली मारे गए है. मारे गए लोगों में कुछ प्रमुख नक्सली नेता भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों तो तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में नक्सलियों के कुछ बड़े नेताओं के होने की सूचना मिली। जिसको पाते ही सुरक्षाबलों की टीम उस इलाके में चली गई।
बीते दिनों 13 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार
बीते शुक्रवार यानी 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। जहां एक ऑपरेशन (CG-Telangana Border) के दौरान पुलिस ने 13 नक्सलियों के गिरफ्तार किया था। जिनमें से एक पर तो 2 लाख रुपये का इनाम भी था।